क्या नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने के बाद घुटनों के दर्द से मिल सकता है छुटकारा ?
वैसे तो बढ़ती उम्र के साथ-साथ बहुत से लोगों को कई तरह की शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यों से गुजरना पड़ जाता है, जिनमें शामिल है, हाई ब्लड प्रेशर, पाचन तंत्र का ख़राब होना, हड्डियों का कमज़ोर होना और प्ररोधक क्षमता का कमज़ोर होना आदि | लेकिन सभी के घर में कोई न कोई एक ऐसा व्यक्ति तो ज़रूर होगा, जो अक्सर घुटनों में होने दर्द की शिकायत करता है | इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति पहले से ही घुटनो से जुड़ी पुरानी समस्या से परेशान है तो इसकी वजह से भी उन्हें घुटनों में असहनीय दर्द होने का अनुभव हो सकता है | घुटनों से जुडी एक ऐसी समस्या है, जिसे ऑस्टियोअर्थराइटिस या फिर घुटने के गठिया के नाम से जाना जाता है, जो अक्सर लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है |
घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो कई तरह के उपचार मौजूद है, जिसके माध्यम से इस समस्या का स्थायी रूप से इलाज किया जा सकता है, जैसे कि घुटनों की तेल से मालिश करना, घुटनों में जमा पानी का निकलना, दर्द निवारक दवाएं और कुछ घरेलू उपाय आदि | लेकिन एक समय के बाद यह उपाय भी घुटनों के दर्द के लिए अस्थायी हो जाते है, आसान भाषा में बात करें तो जब तक तेल और दवा का असर रहता है, तब तक व्यक्ति को घुटनों के दर्द से राहत मिल जाती है, लेकिन जब इसका असर ख़तम हो जाता है, तो उसे फिर से घुटनों में दर्द होना शुरू हो जाता है | क्या आपको इस बात का अंदाज़ा है की अब घुटने को बदलवाने से घुटनों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ?
यह बात बिल्कुल सच है की नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी यानी घुटने को बदलवाने वाली सर्जरी से अब घुटनों के दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है | नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी उन व्यक्तियों के लिए एक रामबाण इलाज की तरह है, जो पिछले कई सालों से घुटनों के दर्द की समस्या से जूझ रहे है | यदि आप या फिर आपका कोई परिजन घुटनों के दर्द से परेशान है तो नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने के लिए आप कल्याण हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | आइये जानते है नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में विस्तार पूर्वक से :-
नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या होता है ?
नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी को घुटनों के प्रतिस्थापन भी कहा जाता है | यह एक तरह की सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें गठिया की वजह से क्षतिग्रस्त हुए घुटनों के जोड़ों को ठीक किया जाता है या फिर क्षतिग्रस्त हुए घुटने के हिस्से को बदल दिया जाता है | नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी में धातु और प्लास्टिक के हिस्सों का उपयोग घुटने के जोड़ के साथ-साथ इसके जोड़ को बनाने वाली हड्डियां के सिरों को ढकने के लिए किया जाता है | नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी तीन प्रकार के होते है, जिनमें शामिल है :-
- पूरे घुटने का प्रतिस्थापन :- इस सर्जिकल प्रक्रिया में घुटने के पूरे हिस्से को बदल दिया जाता है |
- आंशिक घुटने का प्रतिस्थापन :- इस सर्जिकल प्रक्रिया में केवल क्षतिग्रस्त हुए घुटने के हिस्से को बदल दिया जाता है |
- दोनों घुटनों का प्रतिस्थापन :- इस सर्जिकल प्रक्रिया एक व्यक्ति के दोनों घुटनों को बदल दिया जाता है |
नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी क्यों किया जाता है ?
आमतौर नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी की सर्जिकल प्रक्रिया को तब किया जाता है, जब एक व्यक्ति के घुटने पूर्ण रूप से घिस चुके होते है या फिर गठिया की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके होते है | जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति के घुटनों की गतिशीलता काफी कम हो जाती है और आराम करने के बावजूद भी उससे घुटनों में असहनीय दर्द से गुजरना पड़ जाता है | घुटनों में होने वाला गठिया रोग की वजह से घुटनों में काफी दर्द होता है और इसकी वजह से कई बार घुटने की हड्डियां कमज़ोर होने के साथ-साथ क्षति ग्रस्त भी हो जाती है | ऐसे में उस व्यक्ति को नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है | इसके अलावा जो लोग चलने-फिरने, सीढ़ियां चढ़ने-उतरने और कुर्सियों पर उठाने-बैठने में परेशानी होने के साथ-साथ घुटनों से जुड़ी किसी गंभीर का शिकार होते है, उन्हें भी नी-रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है | जिन लोगों के घुटने स्थिर नहीं होता है या फिर जिनके घुटनों में हमेशा सूजन रहती है, उन्हें भी यह सर्जिकल प्रक्रिया को करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है | घुटने का दर्द एक व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है | इसलिए इससे जुड़े लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं | इलाज के लिए आप कल्याण हॉस्पिटल से मुलाकात कर सकते है | इस संस्था में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के सर्वोत्तम ऑर्थोपेडिक्स में से एक है, जो अपने मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर, उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर रहे है | इसलिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपने इलाज के लिए अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सीधा संस्था से बात कर सकते है |
No Comments