मनीष कुमार ने बताया की कैसे कल्याण हॉस्पिटल ने किया उनका सर्वाइकल का सफलतापूर्वक इलाज

Contact Us

    मनीष कुमार ने बताया की कैसे कल्याण हॉस्पिटल ने किया उनका सर्वाइकल का सफलतापूर्वक इलाज

    कल्याण हॉस्पिटल की फिजिओथेरपिस्ट डॉक्टर लवीना कोहली ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में उनके हॉस्पिटल में आये सर्वाइकल की समस्या से पीड़ित मरीज़ के बारे में बताते हुए यह कहा की इस मरीज़ का नाम मनीष कुमार जो कई समय से सर्वाइकल जैसे गंभीर समस्या से गुजर रहे थे | आइये मनीष से ही जानते है की यह समस्या की शुरुआत कैसे हुई |

     जिसका जवाब देने के साथ-साथ अपना परिचय देते हुए मनीष ने बताया की वैसे तो वह बिहार के रहने वाे है लकिन जॉब के  कारण अब वह लुधियाना में ही शिफ्ट हो गए है | उनका जॉब पूर्ण रूप से बैठने वाला है, जिसकी वजह उन्हें काफी लम्बे समय तक एक जगह पर बैठे रहना पड़ता था | करीब 4 से 5 महीने पहले उन्हें कमर में झुंझुनाहट की समस्या होने लग गई थी और साथ में दर्द भी होता था, जिससे वह सामान्य-सी समस्या समझ कर नज़र-अंदाज़ कर देते थे | इसके कुछ दिन बाद फिर यह समस्या उन्हें उनके पैरों में महसूस होने लग गया और फिर हाथों में भी यह समस्या होने लग गया था | 

    See also  How To Sleep Well With Low Back Pain

    धीरे-धीरे करके यह झुंझुनाहट इतनी बढ़ गयी थी उनके शरीर के दाहिनी हिस्से में इस समस्या के कारण काफी दर्द होने लग गया था और जिस वजह से उन्हें चलने-फिरने और कुछ भी लिखने में काफी मुश्किलों का समान करना पड़ा रहा था | स्थिति इतनी गंभीर हो गयी थी की जिसके चलते उनके रोज़ाना जीवनशैली में भी काफी बुरा असर पड़ने लग गया था | स्थिति को देखते होते हुए उन्होंने कल्याण हॉस्पिटल से अपना इलाज करवाने का निर्णय लिया और सफलतापूवर्क के साथ-साथ सटीक तरीकों से इस संस्था के डॉक्टर द्वारा उनका इलाज भी किया | यदि कोई ही भी व्यक्ति ऐसी ही समस्या से गुज़र रहा है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज कल्याण हॉस्पिटल से ही करवाएं | 

    See also  How to Strengthen Lower Back Discs Affected by Osteoporosis?

    यदि आप भी ऐसी ही समस्या से गुज़र रहे है तो देरी बिलकुल भी न करें और तुरंत कल्याण हॉस्पिटल में आकर अपना इलाज करवाएं | इस संस्था के सभी डॉक्टर्स ऑर्थोपेडिक्स में स्पेशलिस्ट है जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | 

    आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप कल्याण हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है |    

    See also  आखिर क्यों बढ़ती है, एड़ी की हड्डी? डॉक्टर से जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके