रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट से जुड़े कुछ मैथ्स एंड फैक्ट्स, जिसके बारे में जानना है बेहद ज़रूरी
रोबोटिक रिप्लेसमेंट का प्रयोग कई तरह की प्रतिक्रिया में किया जाता है, जिनमें शामिल है बायोप्सी, हर्निया की मरम्मत करना, हृदय की सर्जरी करना और मस्तिष्क की सर्जरी आदि | उन्ही में एक सर्जरी ऐसी भी है जिसके ज़रिये शरीर के किसी भी खराबी जोड़ का इलाज किया जाता है, वह है रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट | रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें रोबोट की मदद से क्षतिग्रत हुए घुटने के ऊतकों को हटाकर, उसकी स्थान पर कृत्रिम जोड़ को लगाया जाता है | यह सर्जरी एक सामान्य घुटना रिप्लेसमेंट की तरह ही होता है, लेकिन इसमें रोबोटिक की मदद से सर्जरी को अधिक सटीकता से किया जाता है | आइये जानते है रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट को करवाने से कौन-कौन से लाभ प्राप्त हो सकते है :-
रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट को करवाने के बाद कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते है ?
- इस सर्जिकल प्रक्रिया में रोबोटिक आर्म की मदद से सर्जन को घुटने के आकार और लिगामेंट्स के तनाव के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, जिसकी मदद से घुटने को बेहतर तरीके से संरेखित किया जाता है |
- इस सर्जरी में सर्जन को ट्रांसप्लांट की सही जगह देखने में आसानी हो जाती है |
- इस सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान कम चिर-फाड़ करने की ज़रुरत पड़ती है, जिससे घुटने के आसपास मौजूद टिश्यू को काफी कम नुक्सान पहुँचता है |
- इस सर्जरी में मानव एरार की जटिलताएं बहुत कम हो जाती है |
- इस सर्जरी को कराने के लिए अस्पताल में अधिक दिनों के लिए दाखिल नहीं होना पड़ता |
- इस सर्जरी के बाद मरीज़ जल्द से जल्द ठीक हो जाता है |
कल्याण हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर राजिंदर सिंह ने यह बताया कि के रोबोटिक सर्जरी को लेकर लोगों के बीच काफी गलतफहमियां फैली हुई है,की यह सर्जरी एक रोबोट ही करता है, लेकिन यह केवल मिथ्स है, क्योंकि एक उच्च प्रशिक्षित सर्जन सर्जरी के दौरान पूरे समय, इससे नियंत्रण करने के लिए वहां मौजूद होता है, जिससे मदद से पारंपरिक जोड़ रिप्लेसमेंट की तुलना में सबसे अधिक सटीकता से सर्जरी को किया जाता है | आइये जानते है रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट से जुड़े कुछ मैथ्स एंड फैक्ट्स के बारे में :-
मिथ्स :- यह सर्जरी के दौरान मरीज़ के पास डॉक्टर मौजूद नहीं होता है |
फैक्ट्स :- यह मिथ्स बिल्कुल गलत है, सर्जरी के दौरान पूरा समय एक विशेषज्ञ सर्जन वहां मौजूद रहता है | इसके अलावा सर्जन रोबोट का उपयोग करने से पहले उसकी अच्छे से जांच करता है | सर्जरी के दौरान, सर्जन इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से नियंत्रित करता है | इसमें अंतनिर्हित सुरक्षा सुविधाएं मौजूद होते है, जो सुरक्षा में अधिक स्तर प्रदान करती है |
मिथ्स :- सभी रोबोटिक सर्जरी एक जैसी होती है ?
फैक्ट्स :- नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, सभी रोबोट सर्जरी विभिन्न होते है, इसलिए इसका क्लिनिकल इतिहास को जानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी होता है |
मिथ्स :- पारंपरिक सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी की तुलना में बेहतर होती है ?
फैक्ट्स :- पारंपरिक सर्जरी के दौरान सर्जन, सर्जिकल उपकरणों का प्रयोग करके संरेखण का आलंकन, पारंपरिक उपकरणों और विशेषज्ञता पर पूर्ण रूप से निर्भर करता है | पारंपरिक सर्जरी की सर्जिकल प्लानिंग ऑपरेटिंग टेबल पर ही की जाती है | हालांकि रोबोट के साथ सर्जन ओटी में जाने से पहले ही सर्जिकल की प्लानिंग कर लेता है | ऐसे में सर्जरी को आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है और घुटने के आकार को सही से संरेखित किया जाता है | इसलिए पारंपरिक सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी काफी बेहतर होती है |
इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी में चीरे का आकार उतना ही बड़ा होता है, जितना कि एक इम्प्लांट को फिट करने की आवश्यकता होती है | रोबोटिक सर्जरी संयुक्त की सभी प्राकृतिक संरचनाओं के संरंक्षित करने के साथ-साथ न्यूतम दर्द और जल्द से जल्द रिकवर होने में भी मदद करती है | यह सर्जरी की लागत पारंपरिक सर्जरी के समान ही होती है |
यदि आप में कोई भी व्यक्ति इस सर्जरी से जुड़ी अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहता है या फिर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी को करवाने का विचार कर रहे है तो इसमें कल्याण हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के बेहतरीन ऑर्थोपेडिक्स में से एक है, जो रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के ज़रिये आपकी समस्यों से छुटकारा दिलाने में आपकी सहायता कर सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलाव आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा से संपर्क कर सकते है |
No Comments