नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद घुटनों के दर्द से पाया जा सकता है छुटकारा ?
आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ-साथ अधिकतर लोगों को शरीरिक से जुडी कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ जाता है, जैसे की हाई ब्लड प्रेशर, कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली, खराब पाचन तंत्र, कमज़ोर हड्डियां आदि | लेकिन अधिकतर लोग घुटने से जुडी समस्याओं का सबसे अधिक जिक्र करते है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ हड्डियां भी काफी कमज़ोर हो जाती है, जिसकी वजह से उन व्यक्तियों को कई तरह की दर्द-तक़लीफ़ों से जूझना पड़ जाता है, जिनमें से एक है घुटनो का दर्द | इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को बहुत पुरानी घुटनो से जुड़ी कोई भी समस्या है तो उम्र के साथ-साथ यह समस्या और भी बढ़ने लग जाती है |
घुटना मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हड्डियों का जोड़ होता है, जो पूरे शरीर के भार को संभालता है | यदि किसी कारण वर्ष इनमें किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो यह व्यक्ति के रोजाना जीवनशैली को प्रभावित कर सकता है | कई मामलें ऐसे भी होते है, जिसमें ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण भी यह घुटनो से जुडी कई तरह की समस्याओं को उत्पन्न कर देता है | जिससे पीड़ित वयक्ति को घुटनो में तीव्र दर्द होने की हमेशा शिकायत रहती है |
घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो कई तरह के उपचार और घरेलु नुस्खे मौजूद है, जिसकी मदद से इस समस्या का निदान किया जा सकता है जैसे कि घुटने की तेल से मालिश करना, घुटनों में जमा पानी को निकलना, दर्द निवारक दवाएं, घरेलू उपचार आदि | लेकिन यह उपचार तब तक के लिए स्थायी रहते है, जब तक इन उपचारों का असर रहता है, असर खत्म होने के बाद घुटनों का दर्द फिर से शुरू हो जाता है |
लेकिन घबराएं नहीं, आज के दौर में विज्ञान ने इतनी सफलता हासिल कर ली है और ऐसे आधुनिक उपकरणों और तकनीकों को लांच किया है कि अब घुटनों के दर्द का भी सटीकता से इलाज किया जा सकता है, वह तकनीक है नी रिप्लेसमेंट सर्जरी | नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें घुटने के खराब हिस्से को सही हिस्से के साथ बदल दिया जाता है और इस ऑपरेशन को करवाने वाला व्यक्ति घुटनों के दर्द से हमेशा के लिए मुक्त हो जाता है | लेकिन बहुत से लोगों को अभी तक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है, जिसके चलते वह अपने सही से अपना इलाज नहीं करवा पाते है और घुटने के दर्द के साथ ही अपने जीवन को निकाल देते है | आइये जानते है नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को विस्तार पूर्वक से :-
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है ?
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से एक सर्जन पीड़ित व्यक्ति के ख़राब घुटने के हिस्से को सही हिस्से के साथ बदल देता है | अधिकतर मामलों में घुटने गठिया के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते है, जो आगे जाकर घुटनों में तीव्र दर्द का कारण बन जाता है | नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में धातु और प्लास्टिक के हिस्सों का उपयोग करके घुटनों के साथ-साथ घुटने के जोड़ को बनाने वाली हड्डियां के सिरे को ढकने के लिए किया जाता है | यह सर्जरी उन व्यक्तियों के लिए होती है, जो गंभीर गठिया, घुटने में लगी गंभीर चोट और घुटनों से जुडी अन्य समस्याओं के साथ जूझ रहे होते है |
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी तीन प्रकार की होती है :-
- पूरे घुटने का प्रतिस्थापन :- इस सर्जरी में पूरे घुटने के हिस्से को बदल दिया जाता है |
- आंशिक घुटने का प्रतिस्थापन :- इस सर्जरी में केवल घुटने के प्रभावित हिस्से को ही सही हिस्से के साथ बदल दिया जाता है |
- दोनों घुटने का प्रतिस्थापन :- इस सर्जरी में दोनों प्रभावित घुटने को बदल दिया जाता है |
नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्या फायदे है ?
- घुटने का दर्द बिलकुल खत्म हो जाता है :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद व्यक्ति घुटनो के दर्द से पूरी तरह से मुक्त हो जाता है | यदि आपको चलते, फिरते, उठते, बैठते, दौड़ते, सोते या फिर खड़े होते समय घुटनों के दर्द से पीड़ित है तो यह नी रिप्लेसमेंट सर्जरी आपके इस दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है |
- सर्जरी के दौरान दर्द बिल्कुल नहीं होता :- नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान घुटनों पर बहुत छोटा सा चीरा लगाया जाता है, जिससे मरीज़ को घुटनों में दर्द एक सुई के बराबर होता है | इसके साथ ही छोटा चीरा होने के वजह से जख़्म होने का जोखिम कारक बिलकुल नहीं होता है |
- रिकवरी जल्दी हो जाती है :- सर्जरी के बाद मरीज़ को अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में दाखिल नहीं रहना पड़ता और जल्द ही रिकवर हो जाता है | यह सर्जरी को केवल एक दिन ही लगता है और सर्जरी के बाद मरीज़ अपने रोज़मर्रा जीवनशैली में वापिस जा सकता है |
यदि आप भी घुटने से दर्द से परेशान है और सटीकता से इलाज करवाना है तो इसमें कल्याण हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सभी डॉक्टर्स पंजाब के सबसे बेहतरीन ऑर्थोपेडिक्स में से एक है, जो नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के माध्यम से इलाज करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |
No Comments