मिस शरणजीत कौर ने बताया की कैसे बिलेटरल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद मिली उन्हें घुटनों के दर्द से मुक्ति 

Contact Us

    मिस शरणजीत कौर ने बताया की कैसे बिलेटरल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद मिली उन्हें घुटनों के दर्द से मुक्ति 

    कल्याण हॉस्पिटल की फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मिस लवीना ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में एक मरीज़ को सफलतापूर्वक मिले बिलेटरल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में बताया, जिस पर मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम मिस शरणजीत कौर है और वह लुधियाना शहर के रहने वाले है | बीते पिछले एक साल से वह घुटनो में दर्द की समस्या से गुज़र रहे थे, जिस वजह से उन्हें चलने-फिरने और सीढ़ियां चढ़ने में काफी तकलीफ होती थी | उनकी स्थिति इस हद तक ख़राब हो गयी थी कि चलने के दौरान उनके घुटने अकड़ जाते थे या फिर ऐंठने लग जाते थे और कल्याण हॉस्पिटल में आने के पहले वह पिछले कुछ 15 दिनों से बेड पर ही थे | स्थिति इतनी गंभीर हो गयी थी वह बिना वॉकर के सहारे चल-फिर नहीं पाते थे और उनके घुटनो का दर्द भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा था |   

    See also  कमर दर्द एक भयानक दर्द है इससे कैसे छुटकारा पाया जाए ?

    उन्होंने कई  होस्पिताल से भी अपना इलाज करवाया था, लेकिन स्थिति में किसी भी तरह का सुधार नहीं आया | कल्याण  हॉस्पिटल के बारे में उन्हें पहले से ही पता था क्योंकि उनके रिश्तेदारों ने भी अपना इलाज यही से करवाया है, इसलिए वह भी इलाज कराने के लिए इस हॉस्पिटल में पहुंच गए | इस हॉस्पिटल में उनके घुटनों का बिलेटरल नी रिप्लेसमेंट ऑपरेशन बहुत अच्छे और स्टिक ढंगों से किया गया और इस इलाज से मिले परिणाम से वह बहुत संतुष्ट है | इसलिए वह इस संस्था के डॉक्टर राजिंदर सिंह और पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | 

    See also  Knee Replacement Surgery – a Saviour for You

    यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही स्थिति से गुजर रहा है तो इलाज के लिए आप कल्याण हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजिंदर सिंह ऑर्थोपेडिक में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 22 वर्षों से ऑर्थोपेडिक से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल नामका वेबसाइट पैट जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी इस संस्था से सीधा संपर्क कर सकते है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप कल्याण हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | यहाँ इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है |        

    See also  पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने का क्या कारन है? जाने डॉक्टर से कैसे पाएं निजात