Book Appointment
data-menu-height="83" data-scroll-height="200">
Timings: MON - SAT 09:00 - 22:00
Main Branch: Div. No. 3 Chowk, Samrala Road, Ludhiana

हेयरलाइन फ्रैक्चर क्या है, इसके मुख्य लक्षण, कारण और उपचार के लिए कौन-कौन से विकल्प मौजूद है ?  

    ENQUIRY FORM

    हेयरलाइन फ्रैक्चर क्या है, इसके मुख्य लक्षण, कारण और उपचार के लिए कौन-कौन से विकल्प मौजूद है ?  

    Loading

    फैक्टर जैसी स्थिति हालांकि किसी दुर्घटना या फिर गिरने से जुड़ी होती है, लेकिन इसमें सुष्म हेयरलाइन दरारों से लेकर जटिल तरीर्कों से टूटी हुई हड्डियां तक की चोटों का एक स्पेक्ट्रम शामिल होती है | इसलिए फ्रैक्चर के विभिन्न प्रकारों और इसके जुड़े उपचार विकल्पों को समझना, प्रभावी प्रबंधन और इष्टम रिकवरी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है | इन बातों को समझने से पहले आइये जानते है हेयरलाइन फ्रैक्चर के बारे में विस्तारपूर्वक से :- 

    हेयरलाइन फ्रैक्चर क्या है ? 

    हेयरलाइन फ्रैक्चर को स्ट्रेस फ्रैक्चर के नाम से भी जाना जाता है, जो हड्डियों के अंदर एक छोटी से दरार या फिर गंभीर चोट होती है | यह चोट एथलीटों के लिए सबसे आम होता है, खासकर ऐसे खेलों के एथलीटों के लिए जिनमें दौड़ना और कूदना शामिल होता है | ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित व्यक्ति को भी हेयरलाइन फ्रैक्चर की समस्या हो सकती है | हेयरलाइन फ्रैक्चर पूरी हड्डी में नहीं होता, बल्कि यह केवल हड्डियों के बाहरी परत को प्रभावित करता है | अधिकतर मामलों में हेयरलाइन फ्रैक्चर बार-बार तनाव या फिर अधिक उपयोग करने की वजह से उत्पन्न होता है | आइये जानते है हेयरलाइन फ्रैक्चर से जुड़े कुछ ज़रूरी बातें, इसके मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-  

    हेयरलाइन फ्रैक्चर से जुडी कुछ ज़रूरी बातें 

    • हेयरलाइन फ्रैक्चर में दर्द और सूजन की समस्या को लोग अक्सर तब तक नज़रअंदाज़ करते है, जब तक यह स्थिति बद से बतहर नहीं हो जाती | 
    • हेयरलाइन फ्रैक्चर को पूर्ण रूप से ठीक होने के लिए लगभग आठ सप्ताह का समय लग जाता है | 
    • अगर हेयरलाइन फ्रैक्चर का सही समय में इलाज न कराया जाए, तो इससे गंभीर फ्रैक्चर या फिर हड्डियों के टूटने जैसे जोखिम कारक बढ़ सकते है | 
    • हेयरलाइन फ्रैक्चर का पता करने करने के लिए डॉक्टर चोट लगी जगह की जांच करता है और दबाव के प्रति इसकी स्थिति की परीक्षण करता है | 
    • निदान की पुष्टि करने के लिए, आपको डॉक्टर द्वारा एमआरआई, एक्स-रे या फिर न्यूक्लियर बोन स्कैन करवाने का सुझाव दिया जा सकता है |          

    हेयरलाइन फ्रैक्चर के मुख्य लक्षण 

    • प्रभावित क्षेत्र में लगातार दर्द का अनुभव होना 
    • स्पर्श करने पर कोमलता का एहसास होना 
    • सूजन होना 
    • आराम करने के दौरान दर्द का एहसास होना 
    • फ्रैक्चर वाली जगह के आसपास नील पड़ना   

    शरीर के विभिन्न हिस्सों में हेयरलाइन फ्रैक्चर के अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते है, जिनमें शामिल है :- 

    • चलने, दौड़ने या फिर प्रभावित वाले क्षेत्र में दबाव पड़ने से दर्द का अनुभव होना 
    • प्रभावित क्षेत्र में सूजन, कोमलता और लालिमा होना 
    • फ्रैक्चर स्थल के ऊपरी त्वचा पर चोट का लगना 
    • फ्रैक्चर स्थल पर दिखाई देने वाला उभर या फिर गड्ढा होना   

    हेयरलाइन फ्रैक्चर के मुख्य कारण 

    हेयरलाइन फ्रैक्चर होने कई कारकों से उत्पन्न हो सकता है, जिनमें शामिल है:- 

    • अधिक समय तक इस्तेमाल या फिर बार-बार की जाने वाली गतिविधि, हेयरलाइन फ्रैक्चर होने का कारण बन सकती है |  
    • हड्डियों के कमज़ोर होने वाली परिस्थितियां जैसे की, ऑस्टियोपोरोसिस, कैंसर या फिर कैंसर के उपचार में प्रयोग होने वाली प्रक्रिया | 
    • हड्डियों को कमज़ोर बनाने वाली दवाइयों के सेवन से 
    • असंतुलित आहार का सेवन से  
    • व्यायाम के दौरान अनुचित उपकरणों और तकनीकों से इस्तेमाल से हड्डियों पर अधिक तनाव पड़ता है | 
    • पुरुषों की तुलना में महिलाओं में हेयरलाइन फ्रैक्चर होने का खतरा सबसे अधिक होता है, खासकर मेनोपॉज के बाद | 

    हेयरलाइन फ्रैक्चर के उपचार के विकल्प कौन-से मौजूद है ? 

    ऐसी स्थिति में जटिलताओं को रोकने के लिए पीड़ित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा की आवश्यकत होती है | हेयरलाइन फ्रैक्चर के उपचार के विकल्प में आराम, कास्ट, स्पिल्ट, ब्रसेस और बैसाखी के साथ-साथ स्थितिकरण भी शामिल हो सकता है | यदि फ्रैक्चर पर्याप्त रूप से ठीक होने में असमर्थ हो जाता है, तो इसके इलाज के लिए सर्जरी को करवाने की आवश्यकता भी पड़ सकती है | लेकिन यह पूर्ण रूप से आपकी स्थिति पर निर्भर करता है | 

    यदि आप में कोई भी व्यक्ति हेयरलाइन फ्रैक्चर से पीड़ित है और स्थायी रूप से अपना इलाज करवाना चाहता है तो इसमें कल्याण हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से सहायत कर सकता है | इस संस्था में मौजूद सभी डॉक्टर पंजाब के सवर्श्रेष्ठ ओर्थोपैडॉक्स में से एक है, जो पिछले 22 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही कल्याण हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति को बुक करें | इसके अलावा वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

    About The Author

    kalyan_new

    No Comments

    Leave a Reply

    Enter Your Details